मध्यप्रदेश. साल खत्म होने-होते सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कल भी सोने के दाम घटे थे और आज फिर गोल्ड के भाव में पूरे 210 रुपये की गिरावट आई है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने के दाम में कमी आई है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार भोपाल में आज सोना 48,640 रुपये बिकेगा, जो कल तक 48,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
यह भी पढ़े : Gold Price : सोने की कीमत मे आई भारी गिरावट, 6400 रुपये हुआ सस्ता!
30 दिसंबर को भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम (22K Gold Price) पूरे 200 रुपये कम हुए हैं. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत आज 46,320 रुपये है.
जहां सोने की कीमत में गिरावट आई है, वहीं आज चांदी के दाम वही के वही हैं. भोपाल में चांदी के दाम (Silver Price) में बढ़ोतरी हुई है. यहां आज चांदी ₹66,300 रुपये प्रति किलो ही बिकेगी.