एप डाउनलोड करें

वीर अंगद कांटा कुश्ती महा दंगल में पहलवान धीरज दवे ने जीत हासिल की

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Tue, 30 May 2023 06:48 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में 27 मई 23 को शाम 6 बजे गवली समाज धर्मशाला प्रागंण बडी ग्वाल टोली पर स्व. श्री राजु सिलावट की स्मृति में वीर अंगद कांटा कुश्ती महा दंगल का आयोजन हुआ।इस दंगल को सजाने और संवारने में तेजकुमार सिलावट(तेजा पहलवान), भरत सिलावट (हिन्दू वीर) और अनिल बागोरा (पालीवाल वाणी) आदि के अथक प्रयासों से इस दंगल ने कामयाबी हासिल की।

इस वीर अंगद कांटा कुश्ती में  इंदौर, म,प्र, सहित अन्य राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया।इसी दंगल में श्रीचंदनगुरु व्यायाम शाला के शिष्य और संस्था दवे ग्रुप के संरक्षक श्रीभोलीराम जी दवे (बामन टुँकडा़) के सुपौत्र पहलवान धीरज दवे ने अपनी कुश्ती कला का शानदार प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्बंदि पहलवान को खेमा दाँव लगाकर जीत हासील की।धीरज दवे पहलवान को अतिथियों द्धारा गुर्ज प्रदान किया।

संज्ञान में हो कि पहलवान धीरज दवे ने कई राष्ट्रीय स्पर्धा और खिताबी कुश्ती में अपनी कुश्ती कला का परचम लहरा चुके है। म,प्र के सर्वोच्च अवार्ड एकलव्य से सम्मानित है ,व एन,आय,एस कुश्ती कोच भी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next