एप डाउनलोड करें

आपरेशन नया सबेरा, नई शुरूआत के तहत : मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sun, 02 Jun 2024 08:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आरोपियो से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त

इंदौर.

इंदौर शहर में ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन वन श्री विनोद कुमार मीणा को नशा बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिस हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त zone 1 श्री आलोक कुमार शर्मा को मादक द्रव्य पदार्थ रोकने हेतु एक कार्य योजना बनाने को निर्देशित किया गया.

जिनके द्वारा एसीपी मल्हारगंज श्री विवेक सिंह चौहान के साथ ककांबिंग दस्त के दौरान इंदौर शहर में मादक पदार्थ गांजा, ब्राउन शुगर आदि क्रय विक्रय करने वाले ड्रग पेडलरो की चैकिंग एवं धरपकड़ हेतु आपरेशन नया सबेरा, नई शुरूआत के तहत पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 01.06.2024 की रात्रि थाना एरोड्रम की टीम द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान गांजा पीते हुए अजय पिता दिनेश मीणा उम्र 28 साल निवासी 63 गांधी पैलेस को पकड़ा तथा उस पर 8/27 एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया.

उक्त आरोपी की सूचना पर थाना एरोड्रम की टीम के द्वारा (गांजा) ड्रग पेडलर व देने वाले रितेश उर्फ राहुल शर्मा उम्र 42 साल नि 332 नया बसेरा सरकारी स्कूल के पास गांधी नगर को पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 300 ग्राम मिलने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया.

उपरोक्त आरोपियो के आलावा पुलिस टीम एरोड्रम द्वारा 2 अन्य गांजा पीने वाले आरोपियों पर भी 8/27 की एफआईआर दर्ज की गई.  

दीपक पिता हरीश सोलंकी उम्र 25 साल नि वैष्णव विहार कुशवाह नगर इंदौर, कमल ठाकुर पिता नारायण सिंह ठाकुर उम्र 21 नि व्यास नगर इंदौर है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next