एप डाउनलोड करें

श्री श्रीविद्याधाम पर कल सनातन संस्कृति का गौरव दिवस : विशेष उत्सव की तैयारियां

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 10 Oct 2022 02:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंगलवार 11 को महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में विशेष उत्सव मनाया जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा उज्जैन में महाकाल परिसर में नवनिर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर इस दिन को सनातन संस्कृति के गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि समूचे मंदिर परिसर को मंगलवार को प्रातःकाल से ही केशरिया ध्वज, महाकाल की रंगोली और दीप मालिकाओं तथा विशेष विद्युत व्यवस्था से श्रृंगारित किया जाएगा। इस प्रसंग पर भक्तों के लिए गोष्ठी प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। सुबह भगवान सदाशिव का 21 विद्वानों द्वारा विशेष शोडषोपचार पूजन, अभिषेक, शिव महिम्न आदि शिवा-शिव के स्त्रोतों द्वारा स्तुति और संध्या को भगवान भवानी शंकर का दिव्य श्रृंगार कर आरती भी की जाएगी। इस विशेष उत्सव की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next