एप डाउनलोड करें

राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी : धमकी भरे पत्र ने प्रशासन की नींद उड़ाई

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 19 Nov 2022 01:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर में बम धमाकों की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस को यकीन है कि युवक ने यह पत्र परेशान करने के लिए भेजा था. इस पत्र में युवक ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को गोली मारने की धमकी दी थी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश में शुरू होनी थी. उनके गुजरात दौरे के चलते यह कार्यक्रम दो दिन के लिए टाल दिया गया था और अब उनका मध्य प्रदेश दौरा 23 नवंबर 2022 से शुरू होगा. शुक्रवार को एक पत्र सामने आया है. उसमें लिखा था कि अगर राहुल गांधी मध्य प्रदेश आते हैं तो उनके दौरे के दौरान कई जगहों पर धमाके होंगे. इसके साथ ही सिख दंगों के जिम्मेदार कमलनाथ को भी गोली मारी जाएगी.

धमकी भरा पत्र डाक से एक मिठाई की दुकान पर

पुलिस का कहना है कि पत्र लिखने वाला संदिग्ध युवक अन्नपूर्णा इलाके में रहता है. युवक ने धमकी भरा पत्र डाक से एक मिठाई की दुकान पर भेजा था. दुकानदार ने पत्र पढ़कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पत्र पर तीन नंबर भी अंकित थे. इसके आधार पर पुलिस अधिकारी सुबह से ही आरोपियों की जानकारी जुटाने में सक्रिय हो गए थे. पुलिस पत्र की लिखावट का मिलान गिरफ्तार युवक से कर रही है. पत्र में राहुल के अलावा कमलनाथ को भी जान से मारने की धमकी दी गई है.

बीजेपी विधायक बोले- बेवजह बदनाम किया जा रहा है

पत्र के लिफाफे पर रतलाम विधायक चेतन कश्यप का नाम व पता लिखा है. चेतन कश्यप इस वक्त मुंबई में हैं. उन्होंने मीडिया से कहा है कि उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने इस संबंध में इंदौर के पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की है. इससे पहले कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने राज्य सरकार और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

यह पत्र में लिखा है

1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए. सिखों का कत्लेआम किया गया. इस अत्याचार के खिलाफ किसी भी दल ने आवाज नहीं उठाई. इंदिरा गांधी का ’’’’ कमलनाथ üüüüü’’’’ नवंबर के अंत में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम धमाके होंगे. बम धमाकों से दहल उठेगा पूरा इंदौर बहुत जल्द राहुल गांधी के दौरे के वक्त कमलनाथ को भी गोली मारी जाएगी. राजीव गांधी के पास राहुल गांधी को भी भेजा जाएगा.

पुलिस उचित कार्यवाही करें

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश चौकसे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से उन लोगों में खलबली है जो राष्ट्र को एकीकृत होते नहीं देखना चाहते. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व में भी आशंकाएं जाहिर कर चुके हैं. अब इंदौर में मिले इस धमकी भरे पत्र ने चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है. पुलिस और प्रशासन को वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सुरक्षा को और भी पुख्ता करना चाहिए. साथ ही इस मामले में उचित कार्यवाही करना चाहिए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next