एप डाउनलोड करें

आज सभी बैंक कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर करेंगे हड़ताल : बैंक संगठन ने किया आव्हान

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sat, 19 Nov 2022 12:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : देश की सभी सरकारी बैंक का कामकाज 19 नवंबर 2022 शनिवार के दिन पूरी तरह से बंद रहेगा. अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी. इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने आज एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया हैं. हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाए और एटीएम सेवा पर इसका प्रभाव पड़ सकता हैं. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई से जुड़ी सेवाए चालू रहेगी. हड़ताल का इन सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने अपनी कुछ मांगो को लेकर ये हड़ताल की हैं. आज दिनांक 19 नवंबर 2022 को महीने का तीसरा शनिवार होने के वजह से बैंको में छुट्टी भी नहीं होगी. बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ़ से जारी किए बयान में बताया गया कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन हड़ताल के किए नोटिस भेजा हैं.

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 19 नवंबर को बैंक हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ की ओर से कॉल की गई हड़ताल के कारण 19 नवंबर यानी शनिवार को देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. एआईबीईए ने कहा कि 19 नवंबर 2022 को अखिल भारतीय हड़ताल का हमारा आह्वान. आईबीए और प्रबंधन के साथ चर्चा. परिणाम संतोषजनक नहीं है.

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन हड़ताल के पीछे बैंक प्राइवेटाइजेशन खिलाफ और बैंक कर्मचारियों के सुरक्षा को लेकर अपनी मांगों के किए हड़ताल बुलाई है.ं हड़ताल के वजह से शनि और रविवार दो दिन बैंक का काम बंद रहेगा. जिसे के चलते पेंडिंग का काम जल्दी खत्म कर लीजिए. इस दोहरान आप नेट बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते है और ऑनलाइन पैसों का लेनलेन खरीदारी से लेकर बिल वगेरी का काम कर सकते हैं. क्योंकि नेटबैंकिंग सेवाए 24 घंटे रहती है.

19 नवंबर 2022 को बैंक हड़ताल क्यों बुलाई गई है?

  • ट्रेड यूनियनों, अधिकारों, नौकरियों और नौकरी की सुरक्षा पर बढ़ते हमले

  • द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन और आईडी कार्यवाही करना

  • सेटलमेंट के उल्लंघन में तबादलों द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न

  • सीएसबी बैंक में वेतन संशोधन से इनकार

19 नवंबर 2022 को बैंक हड़ताल : डिमांड 

  • द्विपक्षीय समझौते की पवित्रता all-bank-employees-will-go-on-strike-for-their-demands-bank-organization-calls-upon

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next