एप डाउनलोड करें

चुनावी प्रचार गीतों पर केंद्रित स्टेट प्रेस क्लब, मप्र का आयोजन आज

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 21 Oct 2023 12:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

  • चुनाव के दौरान प्रचार गीतों का अपना ही महत्व होता है. कई दशकों से हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी प्रचार गीतों का सहारा लेती रही है. किसी जमाने में केवल राष्ट्रीय स्तर पर पार्टियों के लिए बनने वाले चुनाव गीत अब लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय स्तर के चुनाव के प्रत्याशी भी बनवाने लगे हैं. 

इंदौर ऐसे चुनावी प्रचार गीतों के निर्माण का बहुत बड़ा केंद्र है तथा केवल आसपास के अंचल ही नहीं बल्कि पड़ोस के राज्यों के प्रत्याशी भी यहां से चुनावी प्रचार गीत बनवाते हैं. चुनावी प्रचार गीतों में समय के साथ बदलाव पर केंद्रित है, स्टेट प्रेस क्लब की परिचर्चा जो अभिनव कला समाज सभागार, गांधी हॉल प्रांगण में आज शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को शाम 4ः00 बजे से आयोजित होगी. 

इस परिचर्चा में चुनावी गीतों के निर्माण से जुड़े तीन बड़े नाम गीतकार आलोक जैन, संगीतकार पवन भाटिया एवं गायक कपिल पुरोहित भाग लेंगे. कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्कृति कर्मी आलोक बाजपेयी होंगे. स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार खारीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयोजन सभी के लिए खुला है एवं चुनाव के विविध स्वरूपॉ में दिलचस्पी रखने वाले सुधी दर्शक इसमें सादर आमंत्रित हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next