एप डाउनलोड करें

श्री टीकम जोशी का अस्थि संचय कार्यक्रम 1 अप्रैल को, शोक बैठक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 31 Mar 2021 12:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री टीकम ब्रह्मलीन पन्नालाल जी जोशी (ग्राम. आमली) का दिनांक 30 मार्च 2021 मंगलवार को इंदौर में आकस्मिक दुःखद निधन हो गया । जिनका अस्थि संचय कार्यक्रम दिनांक 1 अप्रैल 2021 गुरूवार को सुबह 7 : 00 निज निवास से प्रस्थान होकर सुबह 7 : 30 बजे रामबाग मुक्तिधाम रखा गया हैं। उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य राजेश जोशी (आरके) ने पालीवाल वाणी को दी।

●  चलित उठावना :  1 अप्रैल 2021 को शाम 4 : 00 से 5 : 00 बजे तक

●  शोक बैठक :  प्रतिदिन शाम 4 : 00 से 6 : 00 बजे तक 

●  निज निवास :  115 सी पार्श्वनाथ कॉलोनी (माँ अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे अन्नपूर्णा रोड़) इंदौर, म.प्र.

●  शोकाकुल परिवार :  भेरूलाल जोशी, जयेश जोशी, सोनु जोशी, हर्षद जोशी एवं समस्त जोशी परिवार (ग्राम. आमली)

● विशेष आग्रह :  शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next