इंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्यण समाज 24 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान समाजसेवी श्री नवनीत जोशी (नवीन) इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी शैक्षणिक न्यास के त्रिवार्षिक चुनाव में निर्विरोध संचालक मंडल में चुने गए.
इंदौर अनाज तिलहन व्यापारी शैक्षणिक न्यास संघ द्वारा संचालित स्कूल आई.ए.टी.वी. एजुकेशन अकादमी (देवगुराडिया) नेमावर रोड़़ इंदौर के त्रिवार्षिक निर्वाचन में चुने गए.
श्री नवनीत जोशी (नवीन) को सर्वश्री राकेश जोशी, ललित पुरोहित, श्रवण जोशी, बंशी जोशी, जितेन्द्र जोशी, पवन जोशी (एडवोकेट), मनोज जोशी, एवं पालीवाल वाणी मीडिया समूह सहित सभी हितेषीयों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.