एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर द्वारा श्री चारभुजा गढ़बोर तक सादगी पूर्ण पैदल यात्रा रवाना हुई

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 16 Aug 2020 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के चलते प्रतिवर्षानुसार निकलने वाली ऐतिहासिक भव्य श्री चारभुजा पैदय यात्रा को सीमित करते हुए श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा इस वर्ष कल दिनांक 12 अगस्त 2020 को श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर से सादगी पूर्व तरीके से पूजा-अर्चना कर प्रभु यात्रा प्रारंभ करने की आज्ञा ली। यह पद यात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल समाज भवन से लगातार 33 वर्षो से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए पैदल यात्री श्री चारभुजानाथ, गढ़बोर (राजस्थान) पहुंचेगी। इस वर्ष शोभायात्रा के साथ पैदल यात्री, श्रद्वालुजन, महिलाएं व युवा भक्ति रस में नाचते हुए नजर आए क्योंकि सभी भक्तोंजनों को संघ की ओर से विन्रम पूर्वक आग्रह कर दिया गया था कि कोरोना संक्रमित बीमारी और शासन-प्रशासन की गाइड लाइन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी था....आप सभी की ओर से प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के चरणों में आपके द्वारा की सारी मन्नतें रखकर प्रभु से आराधना की जाएगी कि प्रभु की सेवा में लगे हुए सभी श्रद्वालुजनों की मनोकामनाएं पूर्ण करें। श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि कोरोना संक्रमित बीमारी का देश भर से शीघ्र छूटकारा मिले...और देशवासीयों के साथ पालीवाल समाज खुब उन्नति करें इसके लिए विशेष रूप से प्रार्थना आप सबकी ओर से की जाएगी। यात्रा में प्रमुख रूप से सर्वश्री किशन गुर्जर, दिलीप राजनोट, पार्षद विजय जोशी, तरूण व्यास, ऋषभ पानेरी, ओम जोशी सहित कई भक्त इंदौर से पैदल यात्रा में शामिल हुए। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details…  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next