एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज के चार युवा खिलाड़ी के साथ कोच का चयन

इंदौर Published by: अनिल बागोरा, कैलाश दवे Updated Sun, 12 Dec 2021 11:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुड़गांव : पहला मेजर लीग बेसबॉल कप भारत 2021 अंडर (1st Major League Baseball Cup India 2021 Under) 11 जो कि MLB U.S.A  तक गुड़गांव-दिल्ली में आयोजित हो रही हैं. जिसमें पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के प्रतिभाशाली चार उम्दा खिलाड़ी के साथ एक कोच का चयन होने से पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई. बता दे कि पालीवाल समाज के इंदौर इतिहास में आज दिनांक तक किसी भी खिलाड़ी कोटे से एक साथ पांच खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ हैं. प्रमुख रूप से इन खिलाड़ियों का चयन होने से समाज के अन्य खिलाड़ी भी शिखर तक पहुंचने के लिए प्रेरणा जरूर लेगें. अमेरिका के इस खेल को अब भारत में राष्ट्रीय स्तर और बेहतर स्टैण्डर्ड के साथ शुरू M.L.B USA किया गया हैं.

1. श्री अंकित पिता राजेश जी जोशी-कोच (ग्राम. आमली-सेगड़िया)

2. श्री दक्ष पिता शंभूलाल जी व्यास (ग्राम.जावड़)

3. श्री कृष्णा पिता नितेश जी पुरोहित (ग्राम. राजनगर-खटामला)

4. श्री भव्यांश पिता संदीप जी पुरोहित (ग्राम. तीरों का धायला)

5. श्री आध्य प्रितेश जी पुरोहित (ग्राम. रुंडेडा)

सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य के लिए श्री चारभुजानाथ जी प्रार्थना करते हैं कि आने वाले दिनों में समाज का नाम रोशन करते हुए माता-पिता का नाम गौरवान्वित करेगें. उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग दल के सक्रिय सदस्य श्री राजेश जोशी (आरके) एवं श्री कैलाश भोलीराज जी दवे ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.

● पालीवाल वाणी मीडिया ब्यूरो : अनिल बागोरा, कैलाश दवे...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next