एप डाउनलोड करें

दुखद खबर : पालीवाल समाज के एडवोकेट श्री गगन पालीवाल की कोरोना से मौत

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Sun, 18 Apr 2021 08:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के मृदृभाषी, मिलनसार, सबके मददगार, हंसमुख एडवोकेट श्री गगन (गणपत) पालीवाल पिता ब्रह्मलीन उदयलाल जी पालीवाल (ग्राम. चंगेड़ी) का कोविड-19 कोरोना संक्रमित हो जाने से उनका इलाज एम.टी .एच् हॉस्पिटल में चल रहा था. डॉक्टरों की ओर से लाख बचाने की भरपूर कोशिश की गई. लेकिन जीवन में संघर्ष करते हुए उन्हें कल दिनांक 17 अप्रैल 2021 को अंतिम सांस ली. उनके दुखद निधन से पालीवाल समाज में गहरा शोक छा गया. वही समाज को अपूरणीय क्षति हुई. आप सर्वश्री गोपाल पालीवाल क भतीजे, किशनलाल पालीवाल, अशोक पालीवाल, मुकेश पालीवाल, पारस पालीवाल, के भाई एवं शशांक पालीवाल के पूजनीय पिताजी तथा आशीष पालीवाल, आतिश पालीवाल, केशव पालीवाल के चाची थे. उक्त जानकारी नागदा समाज के समाजसेवी श्री भानु पंड़ित, श्री राजेश नागदा, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.

अस्थि संचय : 19 अप्रैल 2021 को निज निवास 10, गुलाब कालोनी, मुसाखेड़ी इंदौर से प्रस्थान होकर 7 : 30 बजे तीन इमली पालदा, मुक्तिधाम पर कार्यक्रम रखा गया.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next