एप डाउनलोड करें

दुखद खबर : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री जगदीश शर्मा का आकस्मिक निधन

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Fri, 23 Apr 2021 01:50 AM
विज्ञापन
दुखद खबर : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री जगदीश शर्मा का आकस्मिक निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं पालीवाल गौरव पत्रिका के प्रमुख मनोज शर्मा (आर.आर.केट), प्रदीप शर्मा, अजय शर्मा, उवर्शी जोशी के पूज्यनीय पिताजी श्री जगदीश जी शर्मा (उदयपुर वालों) का कल दिनांक 22 अप्रैल 2021 को आकस्मिक श्रीजी शरण हो गया. जिनका अंतिम संस्कार रामबाण मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री प्रकाशचंद्र सुपुत्र ब्रह्मलीन लक्ष्मीनारायण व्यास, चंद्रकांत व्यास, मनोहर व्यास, नवरतन व्यास (ग्राम. खाखलां) के जीयाजी और मुकेश जोशी के ससुर जी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे एवं श्री धर्मनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.  

●  मोबाईल संवाद : ● मनोज शर्मा 9407088230, ● नवरतन व्यास 8602690029 

●  शोकाकुल : शर्मा परिवार-उदयपुर, राजस्थान एवं व्यास परिवार इंदौर म.प्र.(ग्राम. खाखलां)

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, संस्था दवे ग्रुप, सांवरिया रामायण मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल  शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next