एप डाउनलोड करें

कोरोना की रोकथाम के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को सौंपे दायित्व : कलेक्टर श्री मनीष सिंह

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Mon, 30 Mar 2020 11:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक स्वास्थ्य अधिनियम 1949 के अंतर्गत कोरोना को महामारी अधिसूचित किया गया है। इसकी रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह के द्वारा विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार एकीकृत नियंत्रण केन्द्र 104 और टेली मेडिसिन, स्वास्थ्य हेल्पलाइन और कोविड-19 के प्रकरणों का डाटा संकलन का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना, कानून-व्यवस्था तथा वाहन प्रबंधन का दायित्व अपर कलेक्टर श्री बीबीएस तोमर को सौंपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को एमटीएच अस्पताल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री विवेक श्रोत्रिय को क्वारेंटाइन स्थानों, छात्रावास, आपातकालीन सुविधा का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार महाप्रबंधक औद्योगिक केन्द्र विकास निगम श्री कुमार पुरूषोत्तम को जरूरी सामान और दवा सामग्री के यातायात की अनुमति, अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को कोविड-19 से संबंधित भंडार, आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह और सीईओ आईडीए श्री विवेक श्रोत्रिय को खाद्य प्रदाय और शहरी स्वच्छता, एसडीएम श्री अंशुल खरे को एमवाय अस्पताल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मधुलिका शुक्ला को ग्रामीण स्वच्छता, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदाय, तहसीलदार श्री राजेश सोनी को मनोरजाराजे क्षय चिकित्सालय का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री अजयदेव शर्मा को मानव संसाधन प्रबंधन, स्क्रीनिंग टीम, टेस्टिंग किड्स और भोपाल सेम्पल प्रेषण, महाप्रबंधक मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी श्री संतोष टैगोर को निजी अस्पतालों का प्रबंधन, आरटीओ श्री जितेन्द्र रघुवंशी को अन्य जिलों से आने वाली जनता के लिये बस सुविधा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा को जिले से बाहर जाने वाली जनता को अनुमति का दायित्व सौंपा गया है। संबंधित दायित्वों को निभाने के लिए सदस्यों की टीम बनाई गई है। प्रत्येक नोडल अधिकारी समय-समय पर सौंपे गए दायित्व के संचालन के संबंध में जिलाधीश को अवगत कराएंगे।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next