एप डाउनलोड करें

गणतंत्र दिवस धूमधाम से श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में मनाया

इंदौर Published by: Anil Paliwal...✍ Updated Thu, 31 Jan 2019 05:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। गणतंत्र दिवस धूमधाम से श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में मनाया गया। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विश्व के बदलते परिवेश में हमने और भी मजबूती पाई है। श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में नए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और उसको पूरा करने के लिए सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को और विशेषकर विद्यार्थियों को तन-मन-धन से देश के उत्थान के लिए सक्रिय होना होगा।

डॉ. ऋषभ जैन रिटायर्ड जिला आयुष अधिकारी योग एवं आयुर्वेद, डॉ. राहूल जैन दंत चिकित्सक व वरिष्ठ समाजसेवी श्री सदाशिव जोशी के संयुक्त अतिथ्य मे ध्वजारोहण हुवा। कार्यक्रम सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुवा समिति पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत ’राष्ट्रीय ध्वज बेज व दुपट्टा’ धारण कर किया। अतिथियों ने योग विद्या व दंत सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। श्री प्रकाश मेहता ने 21000 रूपए का सहयोग स्कूल संचालन में करने पर सप्रेम राशि भेंट की। इसी कड़ी में 7500 रूपए श्री नवल जैन, श्री लक्ष्मीनारायण व्यास परिवार से 30,000 रूपए का सहयोग प्राप्त हुआ। डॉ राहूल जैन द्वारा छात्रों का दन्त परिक्षण भी किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री पुरषोत्तम पुरोहित, प्रतापमल जोशी, लक्ष्मीनारायण व्यास, राजेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष भुरालाल व्यास, सचिव राकेश जोशी, उदयशंकर व्यास, मनीष पुरोहित, ओमप्रकाश जोशी, परसराम जोशी, भोलीरामजी त्रिवेदी, किशनलाल जोशी, सुरेश जोशी, बंशीलाल जोशी, प्रभुशंकर पुरोहित, पुरषोत्तम बागोरा, श्रीमती नर्मदा व्यास, मुंबई से रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती अमीता पालीवाल, सुश्री पिंकी व्यास, समाज की शिक्षिका श्रीमती भारतीजी जोशी, प्राचार्या श्रीमती असलकर, स्टाफ मेम्बर्स, छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य मौजूद थे। समारोह में वरिष्ठ व उदयपुर रेल को सांयकालीन करने में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्यारचंद जोशी भी मौजूद थे। देश भक्ति से ओत प्रेत वीर रस का गान प्रस्तूत करने वाले 4 छात्र समूह को 500 की राशि का प्रोत्साहन पुरस्कार कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने दिया। श्री जोशी की मौजूद साथियों ने खुब तारीफ की।
कार्यक्रम का संचालन श्री हरलाल पालीवाल ने किया। आभार जगदीश जोशी ने माना। स्कूल से वार्षिकोत्सव पुरूष्कार व 2 सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार श्री मनीष पुरोहित द्वारा दिया गया। अतिथियों के लिए स्वलपाहर व चाय की व्यवस्था श्री भोलीरामजी त्रिवेदी ने की। समिति अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पुरोहित, कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने एन्टार्कटीका’ व मलेशिया की सफल यात्रा पर सम्मान किया।


पालीवाल वाणी ब्यूरो से Anil Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next