इंदौर : (विनोद गोयल...✍️) कनाड़िया रोड स्थित वैभव नगर इंदौर के अनूठे श्री राम मंदिर परिवार की ओर से मंदिर के संस्थापक प्रकाश बागरेचा ने सांसद शंकर लालवानी को रामायण भेंट कर उन्हें मंदिर की विशेषताएं भी बताई और दीपावली के मौके पर मंदिर पधारने की न्यौता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
सांसद लालवानी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के प्रति हर किसी की आस्था जुड़ी हुई है और राम नाम की महिमा ही ऐसी है कि उनके नाम से ही सबके काम बन जाते हैं. इस अवसर पर प्रकाश बागरेचा के साथ चतुर्भुज लालवानी, यशवंत बागरेचा, सुनील पटेल एवं मंदिर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि यह देश में एकमात्र ऐसा मंदिर हैं, जिसमें प्रवेश करने के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को 108 बार रामनाम लिखना अनिवार्य किया गया हैं. राम नाम लिखने के लिए पुस्तिका, पेन एवं बैठक की व्यवस्था मंदिर परिसर में ही उपलब्ध हैं.