एप डाउनलोड करें

इंदौर स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना रेल विभाग ने साझा की : सांसद लालवानी की पहल पर हुई अहम बैठक

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 21 Jun 2025 09:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर.

इंदौर रेलवे स्टेशन के बहुप्रतीक्षित आधुनिकीकरण (Redevelopment) को लेकर शुक्रवार को सिटी बस कार्यालय (AICTSL) में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे अधिकारियों ने प्रस्तावित रीडिवेलपमेंट योजना की विस्तृत जानकारी साझा की और जनप्रतिनिधियों व शहर के प्रबुद्धजनों से सुझाव प्राप्त किए।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्टेशन के आधुनिकीकरण के दौरान पुराना रेलवे स्टेशन पूरी तरह चालू रहेगा, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह भी बताया गया कि इंदौर रेलवे स्टेशन से वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 7,500 यात्री यात्रा करते हैं और 52 जोड़ी ट्रेनें रोजाना इंदौर से संचालित होती हैं।

प्रस्तावित योजना के अनुसार, स्टेशन की प्रति घंटे 10,800 यात्रियों की क्षमता होगी और इसका डिज़ाइन आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार कि इंदौर जैसे शहर को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से युक्त एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात मिल रही है। इस बैठक में प्राप्त सुझाव इस परियोजना को और अधिक जनोपयोगी और प्रभावी बनाएंगे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने यात्री सुविधाओं, ट्रैफिक प्रबंधन, स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, पार्किंग और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक मधु वर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा,जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, पार्षदगण सहित रेलवे अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, शहर की सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

यह रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट न सिर्फ इंदौर को एक अत्याधुनिक और सुव्यवस्थित रेलवे स्टेशन प्रदान करेगा, बल्कि यह शहर की पहचान, यात्री अनुभव और कनेक्टिविटी को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next