एप डाउनलोड करें

चोखी ढाणी में धार्मिक जनप्रिय समाजसेवी श्री वासुदेव पुरोहित द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पालीवाल समाज के पदाधिकारी एवं पत्रकारों का हुआ सम्मान

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 21 Jun 2025 08:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Anil Bagora-Sunil paliwal

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के कार्यकारिणी सदस्य एवं धार्मिक जनप्रिय समाजसेवी श्री वासुदेव पिता ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित (ग्राम. भाणा) द्वारा चोखी ढाणी में पालीवाल समाज के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एव पत्रकारों का एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ और युवा सदस्यों की गरिमापूर्ण मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए. 

वर्तमान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी इंदौर के चुनाव में श्री वासुदेव जी पुरोहित भी विजय घोषित हुए थे. इसी उपलक्ष्य में उन्होंने अपने सभी सहयोगी साथियों को विशेष रूप से इंदौर की सुप्रसिद्व चोखी ढाणी में एक निजि कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, स्नेह मिलन समारोह में श्री वासुदेव जी पुरोहित का रंग पूरी तरहा धार्मिक और सामाजिक स्तर पर छाया रहा.

आयोजन में सभी साथियों ने बड़े उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और श्री वासुदेव जी पुरोहित और उनकी विशेष टीम ने आनंदित होकर कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि साथियों का गरिमापूर्णक आदर सहित स्वागत किया. श्री पुरोहित ने आज दर्शा दिया है कि जीतते तो सभी हैं, लेकिन उस जीत मैं सहयोग करने वालों का आभार किस तरह किया जाता हैं. वह हमारे धार्मिक जनप्रिय श्री वासुदेव जी पुरोहित ने साकार करके बता दिया,

आज भले ही श्री वासुदेव जी पुरोहित को समाज में छोटा पद मिला हो, लेकिन उनकी जीत किसी करिश्में से कम नहीं थी, जिन्होंने बिना प्रचार-प्रसार किए अपने स्वाभिक शाही अंदाज में चुनाव जीता, उनकी मिलन सारिता और उनकी जीने का अंदाज किसी शाही भामाशाह से कम नहीं है, 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास पालीवाल, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के नवनिर्वाचित श्री राकेश जोशी, पूर्व अध्यक्ष श्री प्रताप जी जोशी थे. 

आयोजन में चार चांद लगा दिए अतिथियों ने

चोखी ढाणी में स्नेह मिलन समारोह में विषेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सर्वश्री भुरालाल जी व्यास, राकेश जी जोशी, जसराज जी मेहता, प्रताप जी जोशी, मुकेश जी जोशी जी आदि मौजूद रहे. ऐसा कम मौका आता है, जब इंदौर के वर्तमान और पूर्व अध्यक्षों की श्रृंखला एक साथ मौजूद रहकर समाज को नए युग का संदेश दिया और यहां बता दिया कि एकता में शक्ति हैं. अद्भूत कारनामें का श्रेय श्री वासुदेव जी पुरोहित को जाता है, जिन्होंने अपने सपनों को साकार किया, और जमीं से सितारों तक चोखी ढाणी में अपना रंग खुब जमाया.   

संचालन का सफल सफरनामा : किसी भी आयोजन को सफल बनाने में एक अहम रोल कार्यकम का संचालन करने वाले का होता है, जिसका बखुबी से रोल निभाया पालीवाल समाज के सबसे बेहतर पंड़ित श्री भानु पिता मांगीलाल जोशी जी ने किया. उनकी बोलने की अद्भूत कला दर्शाती है कि समाने वाले के मन में क्या चल रहा है, और किस प्रकार आयोजन का समां बांधा जाएं. ऐसे बहुत कम लोग मिलेगे, जो दुसरों के आयोजन को अपना समझकर अपना रंग जमा दें.

कार्यक्रम में इनकी चर्चा खुब हुई : पालीवाल वाणी मीडिया समूह से अनिल बागोरा, राजेश जोशी, घनश्याम व्यास, कैलाश पालीवाल, महेश जोशी, पुलकित पुरोहित, पुष्पेन्द्र पालीवाल, धर्मेन्द्र जोशी, विनोद जोशी, पालीवाल समाज दर्पण से श्रवण जोशी, वीर भुमि मेवाड़ से चेतन जोशी, समाजसेवी के रूप में श्री सुखलाल जोशी, गोविंद जोशी, सुरज जोशी, ओेम पानेरी, प्रकाश जोशी, शांतिलाल जोशी, हीरालाल जोशी, नवीन जोशी, प्रदीप पालीवाल, मनोज जोशी, अतुल जोशी, रोहित पालीवाल आदि की गरिमापूर्ण मौजूदगी ने दर्शा दिया है कि आयोजन कितनी भी दुर हो, लेकिन अपना बुलाता है, बनी हुई दुरी भी कम हो जाती हैं.  

अंत में सभी समाजजनों ने चोखी ढाणी पर आनंदमय होकर मौज मस्ती करते हुए राजस्थानी स्वादिष्ट भोजन प्रसादी ग्रहण की. अंत में सभी समाजजनों का आभार श्री वासुदेव पुरोहित जी ने माना.

स्वागत की बेला सभी को संग लाई : सर्वश्री राकेश जोशी, ललित पालीवाल, सुरेश जोशी, दिनदयाल जोशी, अभिषेक उपाध्याय, लक्ष्मण जोशी, ओम जोशी, हरीश जोशी, वासुदेव पुरोहित, पवन जोशी, बंशीलाल जोशी, लक्ष्मीनारायण भाया सेठ, मनोज जोशी, शांतिलाल जोशी, मुकेश उपाध्याय, घनश्याम व्यास, रमेश जोशी, विजय पालीवाल, भेरूलाल जोशी, किशन जोशी, जगदीश जी मामा, उमेश पुरोहित सहित सभी समाजजनों का स्वागत किया गया.

अंत में हम सभी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य एवं धार्मिक जनप्रिय समाजसेवी श्री वासुदेव पिता वरदीचंद्र जी पुरोहित (ग्राम. भाणा) का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें इस गरिमापूर्ण आयोजन का हिस्सा बनाया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next