एप डाउनलोड करें

इंदौर की शान : बीबीए की 18 वर्षीय छात्रा श्रुति शिवरे वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु डांस कर रही

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 06 Jan 2021 01:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर (विनोद गोयल...✍️)। इंदौर मेरी पहचान की शान बनकर इंदौर का नाम बुलंद कर कठिन संघर्ष के बीच बीबीए की 18 वर्षीय छात्रा ने डांस में वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु डांस कर रही है। श्रुति देवेंद्र शिवरे ने कम उम्र में ही सोच लिया था कि 8 दिन रात तक लगातार डांस कर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाओगी। यह सपना अब 18 वर्ष की उम्र में पूर्ण कर रही हैं। बियाबानी निवासी श्रुति शिवरे दिनांक 1 जनवरी 2021 से डांस कर रही हैं। आज डांस का पांचवा दिन था। इस अभियान में परिवार के साथ मोहल्ले के लोग दिन रात उत्साह बड़ा कर प्रोत्साहित करने में लग हुए है। श्रुति शिवरे के जब्बे को पूरा इंदौर आज सलाम कर दुआ कर रहा है कि वर्ल्ड रिकार्ड में नाम अंकित होकर इस बिटिया का सपना पुरा हो जाए वही एक बार फिर इंदौरवासियों को गर्व से कहना पडे कि इंदौर की बिटियां भी किसी से कम नहीं। श्रुति शिवरे डांस के 8 दिन दिनांक 8 जनवरी 2021 को दोपहर में पूर्ण करेगी। पिता श्री देवेंन्द्र शिवरे ने बताया कि श्रुति श्री वैष्णव महाविद्यालय की बीबीए की छात्रा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next