एप डाउनलोड करें

इंदौर जिले में गणतंत्र-दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ : मुख्य समारोह 26 जनवरी को नेहरू स्टेडियम में

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Tue, 11 Jan 2022 03:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इदौंर : इंदौर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है. जिले के मुख्य समारोह 26 जनवरी 2022 को नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार आयोजन की सभी तैयारियां समारोह की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय में पूरी करें.

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने समारोह आयोजन की तैयारियों की समीक्षा आज यहां कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई. अंतरविभागीय समन्वय समिति तथा टी.एल. की बैठक में की. उन्होंने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे. बैठक में अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, श्री अजयदेव शर्मा, श्री अभय बेडेकर, श्री राजेश राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी 2022 को सुबह 9 : 00 बजे से प्रारंभ होगा. मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा रस्मी परेड की सलामी ली जायेगी. शासन द्वारा निर्धारित किये गये अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. वर्षभर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में भी ध्वजारोहण होंगे. निर्देश दिये गये है कि इस ध्वारोहण के पश्चात सभी जिला कार्यालय प्रमुख अपने स्टॉफ के साथ नेहरू स्टेडियम में उपस्थित रहें. समारोह की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी 2022 को सुबह 9 : 00 बजे से होगी. 

बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सीएम हेल्प लाइन सहित लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम आदि के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें. निराकरण सकारात्मक हो. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ कार्यालयों और अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करें. उनके कार्यों की सतत निगरानी भी करते रहे.

  • कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सावधानी रखे मास्क पहने व कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करें. गंभीरता और ज़रूरी है.
  • आमजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तभी लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों से बचा जा सकता है.
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next