इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रेमशंकर जी जोशी (ग्राम. सेगड़िया-आमली) के पौत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अंकित पिता राजेश जोशी (आरके) ने दिनांक 8 से 12 सितंबर 2022 तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,पंजाब में आयोजित 35 वीं राष्ट्रीय सीनियर बेसबॉल चैपियनशिप में मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में उपकप्तान के रूप में अपने चयन को सार्थक करते हुए मध्य प्रदेश टीम को 9 साल के बाद कांस्य पदक अर्जित करने में सफलता दिलाई. कांस्य पदक मिलते ही परिजनों सहित पालीवाल समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई.
श्री अंकित जोशी का भारतीय बेसबॉल पुरूष टीम में उप कप्तान के रूप में चयन होने के बाद भारतीय बेसबॉल टीम में एक नई उमंग जगाई. श्री अंकित राजेश जोशी ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब बेसबॉल चैंपियनशिप में भारतीय बेसबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मध्य प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के उभरते हुए अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री प्रवीण भोलाशंभु जी दवे एवं आयुष जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
भारतीय बेसबॉल टीम एवं श्री अंकित जोशी की उपलब्धि पर सर्वश्री पालीवाल समाज इंदौर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, मातृशक्ति पालीवाल वाणी, पालीवाल महिला मंड़ल इंदौर, जय जगदीश सेवा संगठन, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, चारभुजानाथ मित्र मंडल, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, पालीवाल बंधु, श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज रामायण मंडल, युवा ब्रह्म शक्ति इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, मां सर्वशक्ति मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, कैलाश बागोरा मित्र मंडल, पालीवाल सोशल ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों ने श्री अंकित जोशी एवं भारतीय बेसबॉल टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी.