इंदौर.
अंडर 12 भारतीय बेसबॉल टीम में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण जी व्यास (ग्राम. खांखला) के पोते श्री युवराज पिता सुमित व्यास एवं ब्रह्मलीन श्री प्रेमशंकर जी जोशी (ग्राम. आमली-सेगड़िया) के पोते श्री अंकित पिता राजेश जोशी कोच के रूप में चयन हुआ.
यह टीम 23 से 29 नवंबर 2024 तक मात्सूयामा, जापान में होने वाली अंडर - 12 11th BFA एशियन बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी. इस स्पर्धा में भारत, जापान, चीन, फिलीपींस, कोरिया, चाइनीज ताइपे, हांग कांग चीन और थाईलैंड देश की टीम भाग ले रही हैं.
भारतीय बेसबॉल टीम के कोच एवं खिलाड़ी के रूप में चयनित होने पर मध्यप्रदेश बेसबॉल संगठन, इंदौर जिला बेसबॉल संगठन एवं इंदौर बेसबॉल क्लब के राकेश चौधरी, गिरीश उपाध्याय, विश्वास खेर, किशन पुरोहित, हर्षदीप चौहान, मयंक श्रीवास, शैलेंद्र सिंह चंदेल एवं पालीवाल समाज के विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को दी.