एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री का 71 वां जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान ‘‘नमो उपवन’’ कार्यक्रम के तहतं 71-71 पौधे लगाये

इंदौर Published by: Anil Bagora-Auysh Paliwal Updated Sat, 02 Oct 2021 04:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, नमो उपवन कार्यक्रम के प्रभारी अश्विनी शुक्ल एवं गंगाराम यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न सेवा कार्य करते हुए जरूरत मंदों के बीच मनाया जा रहा है. नमो उपवन कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा 71-71 पौंधे लगाकर आगे उनके संभालने की भी जवाबदारी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सौंपी गई.  गुरू गोविन्दसिंह मंडल के अमितेष नगर उद्यान में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, मधु वर्मा, रवि पटवारी, आशीष हार्डिया, रामायण मंडल नंदा नगर बीमा अस्पताल में विधायक रमेश मेंदोला, सुरेश कुरवाडे, पिन्टू चौधरी, गायत्री गोगडे, मनीष जैन, भैयू शर्मा, शहीद भगतसिंह मंडल में पंचकुईया मुक्ति मार्ग उद्यान मैदान गोपीकृष्ण नेमा, सुधीर देडगे, हेमेन्द्र झिनीवाल, लक्ष्मीबाई मंडल में कमला नेहरू उद्यान कमला नेहरू कालोनी में गोलू शुक्ला, नितीन कश्यप, राहुल जायसवाल, द्वारा पौधारोपण किया जायेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next