इंदौर. राष्ट्रीय सनातन सेवा संघ,कट्टर हिंदू संगठन द्वारा गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए मध्य प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष के जन प्रतिनिधियों के समर्थन पत्र के साथ देश की महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रोपति मुर्मू जी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं तरुण व्यास महाराज व संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन सोपा जाएगा व गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित कर विशेष कानून बनाने की मांग की जावेगी. मैं आपका ध्यान भारतवर्ष की संस्कृति और परंपराओं के सबसे महत्वपूर्ण अंग गौ माता की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
भारत में प्राचीन काल से गौ माता का धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक महत्व रहा है। गौ माता को हमारी संस्कृति में 'माता' का स्थान दिया गया है, क्योंकि इनके द्वारा प्रदत्त दूध, गोबर, गोमूत्र एवं अन्य उत्पाद मानव जीवन के लिए अमूल्य हैं।
परंतु यह अत्यंत दुखद है कि आज भी देश के कई हिस्सों में गौ हत्या की घटनाएँ हो रही हैं। कई बार समाचार पत्रों और मीडिया में गौ हत्या की हृदय विदारक घटनाओं का उल्लेख मिलता है। इन घटनाओं से न केवल धार्मिक भावनाएँ आहत होती हैं बल्कि यह हमारी संस्कृति और गौरव पर भी आघात है।
1. गौ माता को राष्ट्रीय गो माता घोषित किया जाए.
2. गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए.
3. गौशालाओं को सरकारी सहायता प्रदान कर गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं तरुण व्यास महाराज द्वारा इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी, इंदौर क्षेत्र क्र.3 के लोकप्रिय सनातनी विधायक श्री गोलू शुक्ला जी, इंदौर क्षेत्र क्र. 4 की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह जी गौड़, डॉ अम्बेडकर नगर महू की लोकप्रिय विधायक सुश्री उषा ठाकुर जी दीदी व क्षेत्र क्र. 1 वार्ड क्र 6 की लोकप्रिय पार्षद श्री संध्या यादव जी दीदी को गौमाता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए ज्ञापन दिए गए है, साथ ही इंदौर के लोकप्रिय सांसद श्री शंकर लालवानी जी से इस मुद्दे को लोकसभा मे उठाने की अपील की है सांसद महोदय जी ने विश्वास दिलाया है की वे लोकसभा मे इस गंभीर विषय पर चर्चा करेंगे व गौमाता के लिए राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग करेंगे... इसकी सूचना राष्ट्रीय सनातन संघ, कट्टर हिंदू संगठन व महिला मंडल,गौ सेवा समिति इंदौर द्वारा प्राप्त हुई.!