एप डाउनलोड करें

वैक्सीनेटर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों की कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित

इंदौर Published by: पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क Updated Mon, 31 May 2021 12:29 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जीरो वैक्सीन वेस्टेज की लक्ष्य प्राप्ति के लिए 30 मई 2021 रविवार को कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में रविंद्र नाट्य गृह में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया, जिले के समस्त ब्लॉक एवं जोन के बीएमओ और जेडएमओ, सभी वैक्सीनेशन केंद्रों के वैक्सीनेटर,डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे. कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित वैक्सीनेटर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को निर्देश दिए की वैक्सीनेशन केंद्रों पर जीरो वैक्सीन वेस्टेज का लक्ष्य प्राप्त किया जाए. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन यूटिलाइजेशन रिपोर्ट जिसमें प्रतिदिन किए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की डाटा एंट्री की जाती है, उसे भरने में किसी भी तरह की कोई गलती ना हो. उन्होंने सभी बीएमओ एवं जेडएमओ को निर्देश दिए कि वे डाटा एंट्री कार्य का नियमित रूप से सुपरविजन करें. उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि वे वैक्सीनेशन कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें. साथ ही वैक्सीनेशन केंद्रों का लगातार सैनिटाइजेशन हो एवं वैक्सीनेशन केंद्र में कार्यरत स्टाफ के लिए पर्याप्त मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर एवं नीडल कटर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने सीएमएचओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन कार्य में कार्यरत सभी वैक्सीनेटर, वेरीफाईर एवं ऑपरेटरों को दिए जाने वाले इंसेंटिव के संबंध में जरूरी कार्रवाई संपन्न करें. उन्होंने सभी वैक्सीनेटर एवं ऑपरेटरों को आश्वासन दिया कि वे उनकी रुकी हुई तनख्वाह को जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्र पर कार्यरत स्टाफ को निर्धारित समय पर केंद्र में पहुंचने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी स्टाफ की वजह से आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

●  वैक्सीनेशन के पश्चात की जा रही डाटा एंट्री पर दिया जाए विशेष ध्यान - नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल

नगर निगम आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन में उपयोग किए जा रहे वायल का वेस्टेज ना के बराबर है लेकिन डोज का वेस्टीज भी जीरो हो, इस पर हमें विशेष ध्यान देना है. वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए. उन्होंने कहा कि आज दिए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी को अवगत कराया जाएगा कि आगे किस तरह से जीरो वेस्टेज करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न करना है साथ ही वैक्सीनेशन यूटिलाइजेशन रिपोर्ट में सही डाटा एंट्री किस तरह से करना है. बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जडिया एवं डॉ. सुधीर सोनी द्वारा उपस्थित वैक्सीनेटर, वेरीफायर एवं ऑपरेटरों को वैक्सीन लगाने के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी है इसके बारे में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next