इंदौर । श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के प्रचार मंत्री विकास मूंदड़ा ने बताया कि, संगठन द्वारा महेश नवमी महोत्सव के अंर्तगत परिवार के सभी लोग शामिल हो सके, इस प्रयोजन हेतु सभी आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया। अध्यक्ष प्रकाश लखोटिया द्वारा युवा टीम पूर्वी क्षेत्र के माध्यम से किये जा रहे इस महेश नवमी महोत्सव के ऑनलाइन आयोजन को पूरे इंदौर जिले के समाजजनों से भागीदारी करने के लिए कहा गया। इस आयोजन से समाजजनों में भारी उत्साह देखा गया और उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में परिवार के सदस्यों सहित हिस्सा लिया।
फैंसी ड्रेस के संयोजक शशांक माहेश्वरी एवं पूजा माहेश्वरी ने बताया प्रतिभागियों से 30 सेकंड के वीडियो मंगवाए गए थे, जिसमें बहुत ही सुंदर ढंग से प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण भेजा गया। 6 वर्ष से कम आयु वर्ग में क्रिधा मूंदड़ा प्रथम व लक्षित करवा/तनय रणधर द्वितीय रहे।
6 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हितार्थ तापड़िया प्रथम व दर्श माहेश्वरी द्वितीय रहे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के संयोजक पर्व माहेश्वरी एवं वंदना बिहानी ने बताया 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में ऑनलाइन परीक्षा पर पक्ष और विपक्ष में बेहतरीन तरीके से अपने तर्क प्रस्तुत करते हुए सदस्यों ने वीडियो भेजे एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भी कम संख्या में विवाह संपन्न हो इसके लिए पक्ष एवं विपक्ष दोनों पहलूओं पर प्रतिभगियों ने अपना मत प्रभावपूर्ण तरीके से रखा। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में नंदिनी लड्ढा/उत्कर्ष बिहानी प्रथम तथा आरव कुईया/वेदांश बागला द्वितीय रहे और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में दीपक माहेश्वरी/श्रीमती भारती माहेश्वरी प्रथम तथा रोहन मानधन्या/श्रीमती नूपुर माहेश्वरी द्वितीय रहे।