Indore News : इंदौर के एरोड्रम पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मोहम्मद शरीफ बाबर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित ने हिंदू (कबीर यादव) बनकर युवती से दोस्ती की और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी और अजमेर शरीफ में विवाह कर लिया।
युवती की बाबर से पहली मुलाकात महाकाल मंदिर के बाहर हुई थी। डीसीपी (जोन-1) विनोद कुमार मीना के मुताबिक 31 वर्षीय पीड़िता का पति से तलाक हो चुका है। वह सात वर्षीय बेटी के साथ रहती है। अगस्त 2019 में पीड़िता भाई के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करने गई थी।
पूजन सामग्री की एक दुकान के बाहर मोहम्मद शरीफ बाबर से मुलाकात हुई। उसने कबीर यादव नाम बताया और कहा कि वीआईपी दर्शन करवा देगा। लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आरोपित मंदिर में ले गया और कुछ ही देर में दर्शन करवा कर ले आया।
दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर कर लिए और एक-दूसरे से बात करने लगे। इसी वर्ष 29 मार्च को पीड़िता का जन्मदिन था। वह 24 मार्च को उसे अजमेर ले गया। फिर 26 मार्च को चिमनगंज मंडी (उज्जैन) में ले गया और शारीरिक संबंध बनाए।
कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि युवक का असली नाम मोहम्मद शरीफ बाबर है। युवती के विरोध करने पर बाबर ने कहा कि उसके पास फोटो और वीडियो है। रिश्तेदारों को भेज कर बदनाम कर देगा।
आरोपित ने ब्लैकमेल किया और अजमेर शरीफ ले जाकर जबर्दस्ती शादी कर ली। बाद में पीड़िता को यह भी पता चला कि आरोपित तो शादीशुदा है। शुक्रवार को वह परिचितों के साथ थाने पहुंची और बाबर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई।