Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15 साल हो गए है. शो में सबसे पहले सोनू का रोल झील मेहता ने निभाया था. झील को निधि भानुशाली ने रिप्लेस किया था. फिर निधि को पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया. झील को तारक शो छोड़े हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन फैंस उन्हें अब भी सोनू के नाम से ही बुलाते है. झील शादी कर रही है और उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है.
झील मेहता अपने बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी करने जा रही है. कुछ महीनों पहले ही एक्ट्रेस को आदित्य ने शादी करने के लिए प्रप्रोज किया था. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पुरानी सोनू यानी झील ने अपनी बैचलर पार्टी गोवा में की. उन्होंने अपनी एक तसवीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, ‘ब्राइड टू बी.’ झील मेहता ने आदित्य दुबे से जनवरी 2024 में सगाई की थी.
आदित्य दुबे गेमिंग स्टूडियो के बिजनेस में है. आदित्य थ्रीडी आर्टिस्ट है और कंटेंट क्रिएशन भी करते हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को झील ने साल 2012 में सीरियल को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई करने के लिए शो को छोड़ दिया था. अब सोनू का किरदार पलक सिधवानी निभा रही है. उन्होंने साल 2019 में शो को ज्वॉइन किया था.