Guru Vakri 2024 Kark Rashi : ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 1 मिनट से वृषभ राशि में वक्री होंगे और अगले साल 5 फरवरी तक इसी अवस्था में वृषभ राशि में गोचर करते रहेंगे। जिससे कुछ राशियो के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही इस समय आपको नए और बेहतरीन प्रॉजेक्ट प्राप्त होंगे और यह वक्त आपके जीवन में सकारात्मकता को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। नौकरी में काम के अच्छे अवसर आएंगे और आपको अचानक से रुका पैसा मिल जाएगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
गुरु ग्रह का वक्री होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं आप धन की बचत कर पाएंगे और बिजनस में भी आपको कई गुना लाभ होगा। आपके जीवन में प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे और आपकी योजनाएं सफल होंगी। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे। साथ ही जो लोग राजनीति से जुडे हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है।
आप लोगों के लिए गुरु ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आपको व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। कारोबार में खूब मुनाफा होगा और आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ने से आप आगे बढ़ेंगे। आपके अटके कार्य पूर्ण होंगे। वहीं इस अवधि में आपको पार्टनरशिप के काम में लाभ होगा। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।