इंदौर । सादर निवेदन, अनृरोध, अपील : खण्डेलवाल वैश्य महासभा द्वारा निरंतर समाज बंधुओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। महासभा के विशेष कोष में सहयोग प्रदान कर संकट के पलों में समाज के संकटमोचक बने। महासभा कोरोना सहायता कोष में सहयोग राशि भेजने के लिए महासभा के बैंक खाते की बैंक डिटेल दी जा रही हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र से संपर्क कीजिए।
● अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा जयपुर राजस्थान-अध्यक्ष श्री रमेश जी गुप्ता तुंगावाले, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय झालानी जी कटक, प्रधानमंत्री श्री नरेशजी रावत दिल्ली, सेवाएं-समाज बंधुओ को नगद आर्थिक सहायता मुहैया करना।
● श्री चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास उज्जैन-नवीनतम उपलब्धि-भारत सरकार द्वारा आयुष रिसर्च की स्वीकृति-अध्य्क्ष श्री अशोक खण्डेलवाल सेवाएं-प्रतिदिन कोविड-19 पर जानकारी, शिक्षा, एवं समाजबंधुओं को आवश्यक परामर्श तथा विविध सहायता उपलब्ध कराना। संपर्क सूत्र : 9399008071, 9425092492
.● श्री खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर के द्वारा निःशुल्क सेवाएं
आटा-5 किलो, दाल-1 किलो, नमक-1 किलो, चांवल -1 किलो, तेल-500 ग्राम, शक्कर-1 किलो, आलू-प्याज़-मिर्च मसाले, अचार
(नोट : ज़रूरतमंद परिवारों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी)
● संपर्क सूत्र : मनीष जी वेद संपर्क सूत्र : 9329426284 ● निर्भय जी खण्डेलवाल संपर्क सूत्र : 9893000608 ● पुष्पेन्द्र जी नाटाणी संपर्क सूत्र : 9827015295 ● हरीश जी गुप्ता’ छावनी संपर्क सूत्र : 9425059190
● राजेश डंगायच : अध्यक्ष श्री खण्डेलवाल वैश्य पंचायती सभा इंदौर
● इंदौर-दैनिक आवश्यकतो की पूर्ति हेतु खाने-पीने वाली साम्रगी जरूरतमंद समाज बंधुओं को सेवा-किराना संबंधी वस्तुओं (आटा, दाल, चावल, तेल, मिर्च, मसाले, साबुन, आलू प्याज आदि) निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
रितेश मोहनलाल टोडवाल-दीपक रमेशचंद्र टोडवाल
59 न्यू देवास रोड, स्टेट बैंक के पास मालवा मिल, इंदौर
संपर्क सूत्र : 9827064505, 9827067169
● खामगांव महाराष्ट्र- श्री द्वारका प्रसाद जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरणदेवी नाटाणी द्वारा पुलिस प्रशासन में सुबह-शाम, चाय, नाश्ता, का इंतजाम 8 दिन तक
● खण्डेलवाल वैश्य पंचायत उज्जैन-स्थानीय समाज बंधुओं को 5000 का वित्तीय ऋण/सहायता
● निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सेवा दौसा ● डॉ. घनश्याम खण्डेलवाल सर्जन संपर्क सूत्र : 9414035509, ● डॉ नितिन आमेरिया संपर्क सूत्र : 8561887936 ● डॉ हर्षिता खण्डेलवाल संपर्क सूत्र : 7976684469
● इंदौर से विभिन्न्न चिकित्सा सेवा विशषज्ञ टीम ● डॉ. गौरव खण्डेलवाल (केंसर) संपर्क सूत्र : 8275791751 ● डॉ. सौरभ मालवीय (आर्थोपेडिक्स) संपर्क सूत्र : 9406880677 ● डॉ. वैदेही खण्डेलवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) संपर्क सूत्र : 8451833332 ● डॉ. बी डी खण्डेलवाल (जनरल फिजिशियन) संपर्क सूत्र : 9425056599 ● डॉ अभिजीत खण्डेलवाल (चेस्ट रोग) संपर्क सूत्र : 9644302286 ( नोट : समय सुबह 10 से 11 एवं शाम 5 से 6 तक) व्हाट्सएप परामर्श या मेडिकल स्टोर्स पर जाकर बात कराएं।
● डॉ हर्षा खण्डेलवाल वापी गुजरात (साइकोलॉजिस्ट, थेरपिस्ट, काउंसलर, योगा, कारपोरेट ट्रेनर) संपर्क सूत्र 6353245705
● नारायण सेवा न्यू फॉरेस्ट पार्क भुवनेश्वर रसोई टीम श्री उमेश खण्डेलवाल
● खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति टोंक फाटक जयपुर दिनेश बड़ाया अध्यक्ष एवं टीम
● खन्देल्वाल सेवा समिति दौसा राजस्थान श्री ओमप्रकाश खंडेलवाल संयोजक एवं टीम श्री अशोक कुमार भींवाल अध्यक्ष, लक्ष्मी रेला महिला अध्यक्ष
● जयपुर -पक्षी प्रेमी श्री गंगाशरण जी गुप्ता प्रतिदिन सुबह 8 से 1 बजे तक अपने बेटे के साथ लोंडिग मैजिक गाड़ी लेकर एक से डेढ़ क्विंटल से अधिक सब्जीयां लेकर जयपुर के विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों, चींटियों, बंदर आदि को खिलाना।
● श्री चुन्नीलाल जी कासलीवाल एवं उनके परिवार, बालेश्वर, उड़ीसा द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में उड़ीसा में फंसे हुए असहाय मजदूर और जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग जगहों में लगातार सहयोग राशि एवं जीवन उपयोगी सूखे अनाज सहयोग में दी जा रही है (श्री चुन्नीलाल गुप्ता, बालेश्वर, उड़ीसा, संपर्क सूत्र : 9437055063
● खंडेलवाल युवा समाज, धनबाद, झारखंड के सदस्यों द्वारा लॉक डाउन में नित्य कमाने वाले बंधुओं तथा अपाहिजो एवं जरूरतमंदों के बीच में भोजन एवं जीवन उपयोगी अनाज लगातार वितरित किया जा रहा है। धनबाद समाज के सभी खडेलवाल वैश्य युवा सदस्य विकट समय में जान जोखिम में डालकर मानवसेवा की मिशाल स्थापित कर रहे है और जरूरतमंद बंधुओं का लॉक डाउन में लगातार सेवा कर रहे हैं।
● आदिशक्ति जीण मां मानव सेवा संघ समिति जयपुर बेजुबान पक्षियों के लिए मैया जीण का भंडारा श्रीकृष्ण कुमार दुर्गाप्रसाद जी एवं टीम
● अन्नपूर्णा भोजनालय के माध्यम से लाॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा है। कतरास झारखंड में श्री नवदीप जी खंडेलवाल, श्री रोहित जी खंडेलवाल, श्री अंकित जी खंडेलवाल एवं टीम
● इंदौर शहर के किसी भी जगह पर घरेलू गैस की टंकी की जरूरत पड़ने पर श्री अशोक जी कूलवाल या सुधीर जी कूलवाल से संपर्क कर लीजिए। अगर कोई गैस टंकी का भुगतान करने की स्थिति में नही है, तो भी संपर्क करे तुरंत मिलेगी। संपर्क सूत्र : 9425060725, 9424052511 देश के किसी भी क्षेत्र में अपने खंडेलवाल वैश्य समाज का कोई भी व्यक्ति या संस्था लॉकडाउन में सेवा कार्य में कार्यरत हो तो कृपया जानकारी देने का कष्ट कीजिए।
● निवेदनकर्ता :
रमेश चंद्र गुप्ता तुंगावाला : राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा
Bank of Baroda
Station road jaipur
A/c. 29610200000878
IFSC BARB0STAJAI
Name--Khandelwal vaishy mahasabha
A/c type. CA
नोट : आईएफएससी कोड है, इसमें BARB के बाद में शून्य(0) पढ़े.
● श्री अशोक खण्डेलवाल चिकित्सा संसार उज्जैन : राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा
प्रोफेशनल एज्युकेशन सयोजन समिति, संपर्क सूत्र : 9399008071
● श्री अशोक कुमार मेठी, जमशेदपुर, झारखंड : राष्ट्रीय संयोजक
अखिल भारतीय खण्डेलवाल वैश्य महासभा क्षेत्रीय संस्थाएं समन्वयक एवं ध्वज गान प्रचार समिति संपर्क सूत्र : 9470354976
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Auysh paliwal-Pulakit Purohit...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!