इंदौर। मां अहिल्या की नगरी में इंदौर शहर में शांति जैसा शकुन रहता है। लेकिन जब कभी विकट संकट आता है तो इंदौर के चौंकस पहरेदार पुलिस सिपाही हमेशा चौंकस होकर शहरवासियों की जिंदगी बचाने के लिए दौड़ पड़ते है। समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल की भागदौड़ आजकल ज्यादा हो गई है। अपनी जिम्मेदारी समझते है, इसीलिए हाथ में कलम लिए कभी सिपाही का दर्द बयां करते तो कभी थाने के टीआई से शहर के हालतों पर नजर दौड़ते रहते है। श्री अभिषेक अग्रवाल का भी एक ही काम है, जो संकट में दिखाई दे, उसके पीछे दौड़ पड़ो की दिनचर्या में आज एक बार फिर एक सिपाही से मुलाकत कर बैठे। शहर की दौड़ की जिंदगी पर कोरोना ने ऐसा ब्रेक लगाया कि सड़कों पर इंसान दिखना ही मुश्किल में हो गया। ऐसे में चिल्लापो के आदि शहर वाले उब गए हैं, सड़कों पर तैनात पुलिस और परेशान है कि विकट समय कैसे काटा जाए। खजराना का होनहार सिपाही श्री पप्पू परमार खजराना थाने में पदस्थ है। खजराना रिंग रोड चौराहे पर ड्यूटी लगी है। सुबह 8ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक की ड्यूटी है। बोरियत तो होती है लेकिन लगता है कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए यहां से गुजरने वाले मार्क्स ग्लोब्ज नहीं पहने तो उनको समझा रहे हैं की जरूरी है सोशल डिस्ट्रेसिंग भी जरूरी है। पहले तो लोगों को पता ही नहीं था लेकिन सोशल मीडिया के वजह से लोग जागरूक हो गए हैं। बोरियत दिन में ज्यादा होती है जब ना तो कोई सड़कों पर दिखता है। इतनी धूप कि कहीं जा नहीं सकते तब मोबाइल ही सहारा है। बाकी तो अखबार इन दिनों पूरा पढ़ा जा रहा है। कभी-कभी तो अखबार दूसरी बार भी पढ़ लेते हैं। हर दम मुस्तैदी से काम करने रहने वाले शोरगुल भरे चौराहों पर विरान सी छाई हुई, हर कोई कहा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी से जल्द निजात मिले तो फिर इंदौरी वाली हलचल दिखाई दे, इसी मुस्तैदी से श्री पप्पु परमार नौकरी करते हुए दिखाई दे रहे र्है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!