एप डाउनलोड करें

Jain wani : पाटनी परिवार को संघपति बनने का परम सोभाग्य प्राप्त किया

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Fri, 14 Feb 2025 11:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

नवपट्टाचार्य चर्या शिरोमणि धरती के देवता आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का विहार के संघपती बनने का सुअवसर प्राप्त विनोद कुमार पाटनी के पुत्र श्री धर्मेंद्र प्रीति पाटनी, देवेंद्र पाटनी, पुष्पेंद्र पाटनी एवं सम्पूर्ण पाटनी परिवार को संघपति बनने का परम सौभाग्य मिला. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि समाजसेवी धर्मेंद्र पाटनी को जालना महाराष्ट्र से सिद्ध क्षेत्र ऊन तक की पद विहार पावन यात्रा का संघपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

यह दायित्व उनकी गुरु भक्ति, धार्मिक समर्पण और सेवा भावना का प्रतीक है. दद्दू ने कहा कि पाटनी, आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के अनन्य भक्त  हैं. उनका आचार्य श्री के प्रति समर्पण और भक्ति निःस्वार्थ और गहरी आस्था से परिपूर्ण है. इसी श्रद्धा के भाव से प्रेरित होकर उन्होंने व आयुष टोंगया ने आचार्य श्री को इंदौर में वर्षायोग चातुर्मास करने हेतु श्रीफल भेंट कर निवेदन किया.

आप के संघपती बनने पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुशील पांड्या, ज्ञानबानू झांझरी, राजेश पांड्या एवं शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, रेखा जैन ने खुशी जाहिर कर आप के इस सातिशय पुण्य की अनुमोदना की नमोस्तु शासन जयवंत हो.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next