एप डाउनलोड करें

Jain wani : नसिया जी मे भक्तामर महा मंडल विधान का मंगलमई शुभारम्भ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 08 Mar 2025 01:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर 

राजेश जैन दद्दू 

आज बड़ा गणपति के समीप स्थित मोदी जी की नसिया मे परम पूज्य श्रुत सवेंगी मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ सानिध्य मे श्री भक्तामर महामंडल विधान अर्चना का तीन दिवसीय आयोजन की शुरुवात हुई. सबसे पहले महा आयोजन मे मंडप उद्घाटन श्री हसमुख उर्मिला गांधी परिवार के द्वारा व ध्वजारोहण नितिन प्राची जैन तत्पश्चात प्रातः काल की मांगलिक शुरुवात नित्य नियम पूजन श्रीजी के अभिषेक एवं विश्व में शांति हेतु शांति धारा हुई.

आज की शांतिधारा हंसमुख उर्मिला जी गांधी, ऋषभ रीता पाटनी,  ललित चिराग गोधा, शैलेंद्र अभिषेक सोनी, गौरव सचिन जैन, पुष्पेंद्र जैन के द्वारा की गई. शांतिधारा मे बीजाक्षर मंत्र पूज्य मुनि श्री अप्रमित सागर जी के मुखरबिम्ब से हुए. यह सभी मांगलिक क्रिया बालव्रहचारी पियूष भैया ने सम्पन्न करवाई. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भक्तिमय पूजन के बाद विधान प्रारम्भ हुआ.

जिसके मध्य मे पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर महाराज के मंगल प्रवचन उन्होंने कहा की दिनांक 07 से 09 मार्च 2025 के बिच होने वाले श्री भक्तामर महा विधान समाज के हर वर्ग को खासकर युवाओ को ऊर्जा से पूर्ण करेगा व आने वाली समस्याओ से निदान देने वाला होगा. यह विधान श्रुत प्रिय महाश्रमण मुनि श्री अप्रमित सागर जी महाराज की मधुर वाणी से गुंजायमान हो रहा है.

इस तीन दिन के आयोजन मे अलग अलग दिन महपात्रों का चयन अलग तरीके से हुआ, जिसमे तीन दिन के तीन सौधर्म इंद्र, कुबेर, यज्ञनायक आदि बनाए गए . जिसमे आज के सोधर्म इन्द्र श्री सौरभ अतुल जी जैन व कुबेर इन्द्र श्री आयुष जी जैन थे. इस महा आयोजन मे भक्तामर की महा महिमा की आरधना के साथ साथ गुरु और युवा शिष्य का समागम भी देखने को मिलेगा.

इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन निरज मोदी योगेन्द्र काला अर्पित जैन आदि समाज जन उपस्थित थे।यह महा महोत्सव समर्पण ग्रुप भारत एवं गुरु भक्त परिवार इंदौर द्वारा हो रहा है. समस्त जानकारी गुरु भक्त चिराग गोधा,अतिशय जैन तनय बड़जात्या, श्रेयांश गंगवाल ने दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next