एप डाउनलोड करें

Jain wani : महान संत संघों का बड़ा गणपति चौराहा पर भव्य मंगल मिलन : श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 12 Jun 2025 11:57 AM
विज्ञापन
Jain wani : महान संत संघों का बड़ा गणपति चौराहा पर भव्य मंगल मिलन : श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

बड़ा गणपति चौराहा पर महान संत प्रणुतसागर महाराज ससंघ, सुयशसागर महाराज ससंघ व आचार्यश्री विप्रणत सागर जी महाराज संसघ का भव्य मंगल मिलन हुआ.

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री प्रणुतसागर जी महाराज बीसपंथी मंदिर से समाज जनो के साथ सभी संतो के अगवानी हेतु बड़ा गणपति चौराहे पर पहुंचे, वहां पधारे पांच निर्गंथ संतों की अगवानी की व एक दूसरे से प्रति नमोस्तु कर तीन परिक्रमा के साथ भव्य मिलन हुआ.

जब  संत आपस में मिले, तो वहां उपस्थित समाज जन ''भाव विभोर'' हो गए और नमोस्तु शासन जयवंत हो का गुंजायमान किया. बींस पंथी मंदिर के मनमोहन झांझरी व राजेश पांड्या की अगुवाई में समाज के वरिष्ठ जनों ने सभी संतो की ढोल धमाकों व बैंडबाजों के साथ भक्ति नृत्य करते हुए उन्हें शोभायात्रा के रूप में बीसपंथी मंदिर प्रवेश कराया. वहां उपस्थित महिलाओं ने मस्तक पर मंगल कलश रख उनकी वंदना करते हुए मंगल प्रवेश मंदिर में करवाया तत् पश्चात भगवान का पंचामृत अभिषेक, शांति धारा के पश्चात मुनियों की मंगल दिव्या देशना संपन्न हुई. 

कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र पाटनी ने किया. भोला टोंग्या ने मुनिसंघ के चरणों में श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर प्रिसपाल टोंग्या, राजेंद्र सोनी, पवन बेन, शैलेश काला, सुनील गोधा, प्रतिपाल टोंग्या, टी के वेद सहित अनेक समाज जन बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. अंत में आभार अजयपाल टोंग्या ने माना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next