एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : शारदीय नवरात्रि महोत्सव में श्री वैष्णव धाम मंदिर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा निरंतर सेवाकार्य

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 29 Sep 2025 11:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. भारत स्काउट एवं गाइड जिलासंघ इंदौर के तत्वाधान में बिचोली स्थित श्री वैष्णव धाम मंदिर पर इस शारदीय नवरात्रि में महाराजा तुकोजीराव होलकर स्काउट एवम् गाइड ग्रुप के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड  प्रातः 9:30 से सायं 5:00 बजे तक सेवा कार्य कर रहे है.

सेवा कार्य के अंतर्गत स्काउट गाइड के द्वारा कतार में दर्शन करवाने, बुजुर्गो का हाथ पकड़कर दर्शन करवाना, जूते चप्पल जगह पर उतरवाना, भंडारे का सामान गाड़ियों से उतरवाना, प्राथमिक सहायता, साबूदाना खिचड़ी प्रसाद का वितरण करवाना, भीड़ को नियंत्रित करना, गाड़ी को सही जगह पर पार्किग करवाना, मंदिर के बाहर की यातायात व्यवस्था संभालना इत्यादि सेवाकार्य किए गए.

सेवा शिविर का में स्काउट गाइड का उत्साहवर्धन करने के लिए श्री भूपेंद्र अडसुरे, श्री अनिल बागोरा, श्री प्रदीप मोठ, श्री राजेश नरगेर सेवाशिविर में उपस्थित रहे, उक्त सेवाकार्य का संचालन श्रीमती वैजयंती गहलोत और ग्रुप लीडर श्री योगेश जोशी के द्वारा किया जा रहा है l

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next