अनिल पुरोहित
इंदौर. बीते 25 सालों से जन चेतना अभियान के माध्यम पूर्व विधायक अश्विन जोशी और उनकी टीम राजवाड़ा पर गणेश जी की प्रतिमा एकत्रित कर नर्मदा जी में प्रवाहित करते आ रहे हैं.
परशुराम महासभा के संजय मिश्रा ने पालीवाल वाणी को बताया कि 25 साल पूर्व शहर में सबसे पहले सार्वजनिक रूप से विसर्जन हेतु गणेश जी की प्रतिमा एकत्रित करने का कार्य शुरू किया गया था, जो सतत जारी है. राजबाड़ा पर सभी प्रतिमाओं को पूजन करने के बाद वाहनों में सावधानी से रखकर नर्मदा नदी में सम्मान के साथ विदा किया जाता है.
जब चेतना अभियान के इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से प्रकाश जोशी, ओम जोशी, केलाश तोमर, संजय आचार्य, रॉबर्ट भूपेंद्र सिंह छाबड़ा, पप्पू बिरथरे, पप्पी वर्मा, संजय यादव, बबलू तिवारी, मुकेश गहलोत, बलराम भाई, बाबू अग्रवाल, शंकर शर्मा, राशमी वर्मा, धर्मेंद्र पुरोहित उपस्थित थे.