इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 9 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 912 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मामले सामने आए है, इंदौर में कोरोना का खतरा तेजगति से बार्डर पर चल रहा है, जो बेहद ही स्थिति चिंताजनक नजर आ रही हैं। कल 6073 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 378 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये। टेस्ट में 5107 नेगेटिव सेम्पल आए है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 77592 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 29 आई। 5 जनों की मौत के बाद कल तक कुल 994 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7425 हो गई है। 247 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 69173 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 0 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 980502 तक पहुंच गई. 1 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से हुई, जो शहर में कहर बन रही है, कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने एक दो दिन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सतत् जागरूकता का संदेश कोरोना बचाव के संबंध में अपील की जा रही है, लेकिन इंदौरीं पर कोई भी असर नहीं पड़ा. चारों तरफ नजर उठा को देखो, उतनी ही दुरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां खुल्लेआम उ़ड़ रही हैं. शहर में कल शाम 6 बजे लॉकडाउन लगने से बाजारों में काफी भीड़ बढ़ा दी. सड़क मार्गो पर जनता इतनी डरी और सहमी नजर आई कि अगर शुक्रवार शाम 6 से लॉकडाउन शुरू होकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक चलेगा... और ऐसे में अगर लॉकडाउन की अवधि बढ़ी तो राशन की व्यवस्था कैसे होगी. उसकी चिंता करते हुए मध्यवर्गीय परिवार हो उच्चश्रेणी का परिवार का सबसे ज्यादा झुकाव किराना और नमकीन की दुकानों पर असर दिखाई दिया.
● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।
● नोट : सुविधानुसार Corona Bulletin चार्ट देखे : (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-ललित पालीवाल-प्रथम जोशी..✍️