एप डाउनलोड करें

इंदौर-उदयपुर डेली ट्रेन 28 दिसंबर से शुरू होगी : सांसद श्री शंकर लालवानी ने रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल से की थी मांग

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 24 Dec 2020 01:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर से उदयपुर ट्रेन रोजाना शाम 5ः40 पर चलेगी  उदयपुर से 29 दिसंबर से ट्रेन चलेगी  राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत

इंदौर । (केएल जोशी की कलम से...) इंदौर से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। कोरोना के बाद से बंद पड़ी इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से दोबारा शुरू हो रही है। ये ट्रेन नंबर 09329 शाम 5ः40 बजे इंदौर से निकलकर अगले दिन सुबह 5ः00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वहीं उदयपुर से ये ट्रेन 29 दिसंबर इंदौर के लिए रात 8ः35 बजे चलकर सुबह 7ः00 बजे इंदौर पहुंचेगी। उदयपुर से चलने वाली ट्रेन का नंबर 09330 होगा। इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी ने रेलमंत्री श्री पीयूष गोयल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रूट पर दोबारा ट्रेन सेवा शुरू होने से हज़ारों यात्रियों को फायदा होगा। मेवाड़ी जनता की लगातार मांग को देखते हुए उच्च स्तर पर इंदौर के सांसद ने अपनी बात रखी, जिसका नतीजा यह निकला की अब दुबारा ट्रेन शुरू होने से काफी लोगों को फायदा पहुंचेगा। ये ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच होते हुए उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से वापसी में भी ट्रेन इन्हीं स्थानों पर रुकेगी। सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना की कठिन परिस्थितियों के बावजूद बहुत तेज़ी से देश में परिस्थितियां सामान्य करने की कोशिश की जा रही है और इंदौर से जल्द ही और भी ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next