एप डाउनलोड करें

इंदौर : नाथ मंदिर पर तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव कल से : विभिन्न कार्यक्रम होंगे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 10 Jul 2022 01:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी योगाभ्यानंद सदगुरू माधवनाथ महाराज के शिष्यों द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव 11 से 13 जुलाई 2022 तक मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर से आए भक्तों द्वारा सुबह कांकड़ आरती, ग्रंथ पठन एवं लघु रूद्राभिषेक तथा दोपहर के सत्र में विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा मनोहारी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सायंकालीन सत्र में नागपुर से आए कीर्तनकार ह.भ.प. भास्कर राव इंदुरकर के मुखारविंद से सुश्राव्य कीर्तन होंगे।

उत्सव प्रमुख मनीष ओक ने पालीवाल वाणी को बताया कि सोमवार 11 जुलाई 2022 को रात्रिकालीन सत्र में रवीन्द्र कस्बेकर एवं श्रुति कस्बेकर नागपुर एवं अकोला के आनंद देशपांडे द्वारा माधवनाथ काव्यांजलि कार्यक्रम रखा गया है। मंगलवार 12 जुलाई 2022 को रात्रिकालीन सत्र में इंदौर की सौ. साधना मराठे द्वारा भाव गीत, भक्ति गीत एवं नाट्य गीत की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बुधवार 13 जुलाई 2022 को गुरू पूर्णिमा के दिन सुबह के सत्र में माधवनाथ महाराज के रूद्राभिषेक होगा। इसके बाद नाथ मंदिर परिसर में महाराजश्री की पालकी निकाली जाएगी। पालकी के बाद महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण के आयोजन होंगे। रात्रि में पारंपरिक पूर्णारति के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव के लिए पुणे, नागपुर, नाशिक, अकोला एवं देश के अन्य शहरों से बड़ी संख्या में भक्त आएंगे।  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next