एप डाउनलोड करें

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हस्तक्षेप के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड में...

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 20 Aug 2023 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : बढ़ते अपराधो पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव  के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मैदान संभाला। पुलिस द्वारा रात्रि में चलाई जाएगी कॉम्बिंग गश्त। पुलिस कंट्रोल रूम पर शहर के 36 थाना प्रभारी  ACP 12   ADD DCP- 4  DCP- 4  पुलिस कर्मियों 1000 का फोर्स मौजूद। पलासिया कंट्रोल रूम में पुलिस कमिश्नर ब्रीफिंग के बाद फोर्स को किया गया रवाना। स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी फरारी वारंटी जिला ब्रदर निगरानी बदमाश गैंगस्टर की की जाएगी धड़पकड़।

ऐसे में अब इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर कलेक्टर इलैयाराजा टी और पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रात्रि कालीन बाजार पर पुनर्विचार करने को लेकर पत्र लिखा है। देवी माता अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर की अपनी संस्कृति और पहचान है। यह शहर स्वच्छता, व्यवसाय और जनभागीदारी के अतिरिक्त सांस्कृतिक रूप से प्रतिष्ठित है।

नाइट कल्चर के नाम पर शहर में रात्रि के समय खुले रहने वाले बाजारों ने समृद्ध सांस्कृतिक शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। नाइट कल्चर के बढ़ते प्रभाव ने सांस्कृतिक अतिक्रमण कर अपराध और अपसंस्कृति को बढ़ावा दिया है। इन रात्रिकालीन बाजारों के कारण आए दिन नए अपराध हो रहे हैं। दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं और महिलाओं के साथ भी आपराधिक घटनाओं की जानकारी संज्ञान में आ रही है।

अतः शहरहित में नाइट कल्वर के नाम पर रात्रिकालीन बाजारों की व्यवस्था पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। लोकतांत्रिक तरीके से शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक कराएं जिससे इस संबंध में उचित निर्णय लिया जा सके।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next