इंदौर.
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में विशेष अभिषेक, पूजन के लिए प्रवेश करने वाले भक्तों के प्रवेश की व्यवस्था को अब बदला जाएगा. आए दिन वीआईपी द्वार में प्रवेश करने को लेकर होने वाले विवाद को देखते हुए वर्तमान व्यवस्था को बदला जाएगा.
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने पालीवाल वाणी को बताया कि वर्तमान में मंदिर के ठीक दाईं ओर अभिषेक पूजन के लिए भक्तों को प्रवेश दिया जाता हैं. इन दिनों मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. और आए दिन यहां विवाद की स्थिति निर्मित होती हैं.
जिसे देखते हुए अब भक्तों को अभिषेक और पूजन के लिए मंदिर के पिछले भाग में बने शिव मंदिर के सामने से प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए मंदिर के दाहिनी ओर से शिव मंदिर तक रेलिंग लगाई जाएगी. पंडित अशोक भट्ट ने आगे बताया कि यह व्यवस्था अभी प्रयोग के तौर पर की जाएगी. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसे स्थाई कर दिया जाएगा.