इंदौर :
छोटा बांगड़दा रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर संस्था अग्र मिलन कपल्स ग्रुप की मेजबानी में दो दिवसीय ‘दीदीजी का ब्यावला’ का आयोजन समाजसेवी सीता-जगदीश बाबाश्री के आतिथ्य में किया।
इस अवसर पर ब्याह से संबंधित सभी परंपरागत मारवाड़ी रस्मों का पालन भी धूमधाम से किया गया। इनमें मेहंदी, हल्दी, दादी संगीत, बैंडबाजें, बारात और अन्य सभी रस्मों का पालन भी हुआ। शहर के विभिन्न अग्रवाल संगठनों से जुड़े समाजबंधु बड़ी संख्या में मेहमान बनकर शामिल हुए।
दूसरे दिन सोमवार को प्रख्यात मंगल पाठ वाचक कुंदन मिश्रा ने अपनी ओजस्वी वाणी में मंगल पाठ किया। संस्था अग्र मिलन कपल्स ग्रुप की संस्थापक तृप्ति-अरुण गोयल ने सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप चुनरी भेंट की। संस्था के अध्यक्ष मुक्ति-गोपाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों को बधाई बांटी तथा महामंत्री सीमा-उमेश ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।