एप डाउनलोड करें

Indore news : इंदौर गणेशोत्सव मेें भंडारे के दौरान छात्र अभिजित की हत्या

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Mon, 16 Sep 2024 12:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र मेें रविवार देर रात कुछ युवकों ने कक्षा 12 वीं के छात्र की हत्या कर दी. गणेशोत्सव मेें हुए भंडारे के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस दौरान कुछ युवकों ने 20 वर्षीय अभिजित के सीने में चाकू घोपें. वार इतना तेज था कि चाकू सीने के आर-पार हो गया. 

हत्या करने वाले सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हमला पुराने विवाद में किया गया. हीरा नगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया कि गौरी नगर निवासी 20 साल के अभिजीत पिता यशपाल यादव की हत्या कर दी गई. उसका साथी सौरभ अहिरवार घायल हुआ है.

हीरानगर में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया. यहां सचिन वर्मा आया था. सचिन अपराधिक प्रवृति का हैै. उसका अभिजित और उसके साथी सौरभ से विवाद हो गया. सचिन के उसके सात दोस्त भी थे. सचिन से अभिजित की कहासुुनी हो गई. इसके बाद लात-घूसे चले और फिर सचिन ने चाकू निकालकर अभिजित और सौरभ पर वार करना शुरू कर दिए.

एक वार अभिजित के सीने पर लगा, जो जानलेवा साबित हुुआ. परिजन उसे भंडारी अस्पताल ले गए. वहां से उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. साथी सौरभ भी चाकू लगने से घायल हुआ है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने रात को दबिश देकर आरोपी सचिन वर्मा, युवराज यादव, मनीष यादव, निखिल, नीरज, अंकित, अक्षय और अमित अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. अभिजित गुना के अशोक नगर का रहने वाला है. इंदौर मेें पढ़ाई केे लिए वह मामा के साथ रहता था.

सीने के आरपार हुआ चाकू : बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अभिजीत के सीने में चाकू मार दिया था, जो आरपार हो गया. उसका काफी खून मौके पर ही बह गया था, जिसके चलते ही उसकी मौत हुई. सौरभ को भी गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन डॉक्टर उसकी हालत खतरे के बाहर बता रहे हैं.

इन्हें पुलिस ने पकड़ा : घटना केबाद तत्काल पुलिस हरकत में आई और पूछताछ कर आरोपियों के नाम-पते निकाले और उनकी गिरफ्तारी कर ली गई. जिन्हें पकड़ा गया है, उनके नाम सचिन वर्मा, मनीष, युवराज, नीरज, निखिल, अंकित, अक्षय और अन्य हैं. उनसे कड़ी पूछताछ की जा रहा है.

अशोक नगर का रहने वाला था युवक : अभिजीत यादव मूल रूप से गुना-अशोकनगर का रहने वाला था. वह अपने मामा विजेंद्र यादव के घर पिछले सात सालों से रह रहा था. अभिजीत का भाई रणजीत भी उसके साथ मे ं रहता था. अभिजीत 12 वीं कक्षा का छात्र था. उसके पिता अशोकनगर में खेती-बाड़ी का काम करते हंै. उन्हें भी वारदात की जानकारी दे दी गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next