आमेट. नगर के नामदेव छीपा समाज के चारभुजा जी मंदिर पर जल झुलनी एकादशी के शुभ अवसर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या की शुरुआत मारा विध्न हरो महाराज गजानंद गोरी के नंदा गणपति वंदना के साथ के साथ हुई । भजन गायक महेंद्र मंदारिया, प्रियंका रावल, पन्नालाल गुर्जर, रतन बागवान एवं आरोही रावल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें चांदी का रथडा पे म्हारा सांवरिया विराजे वो झूलनी ग्यारस झुलवाने जावे वीणो बाजे सांवरिया था रे नाम रो माताजी तलवट में उँचो देवरो थारी धजा फडुके आसमान सवाईयो लागे देवरो।
इसके साथ ही बाल कलाकार आरोही रावल ने भगवान भोलेनाथ के विशेष भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता को झूमने के लिए मजबूर कर दिया जिसमें हट मत पकडे पार्वती थने भोलो परणवा आवेलो ऐसा डमरु बजा या भोलेनाथ ने सारा कैलाश मगन हो गया गोरा का मन भी मगन हो गया की भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोता खूब झूमे। इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज से किशन लाल, चांदमल, मदनलाल, नंदलाल, कैलाश चंद्र, ख्यालीलाल, कन्हैया लाल, गोटुलाल, अर्जुन प्रजापत, रामसिंह पंवार सहित कई महिला पुरुष उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal