एप डाउनलोड करें

indore news : शनि जयंती धूमधाम से मनेगी : शनि कथा का आयोजन 7 से 9 जून तक

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 28 May 2024 09:20 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. शनि जयंती के पावन अवसर पर गजासीन शनि मंदिर 6 जून 2024 को शनि जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही अन्नपूर्णा रोड़ स्थित सिंधु भवन में तीन दिवसीय संगीतमय श्री शनि कथा का भव्य आयोजन आगामी 7 जून से 9 जून को होने जा रहा है। प्रसिद्ध शनि उपासक राष्ट्र संत दादू महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय कथा का रसपान शनि भक्त कर सकेंगे।

पालकी में दर्शन देंगे गजासीन शनि : मनोहारी पुष्प वाटिका सजेगी 

6 जून को उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम पर प्रातः शनिदेव का अभिषेक किया जाएगा, पश्चात प्रातः 8 से 11 बजे तक पांच कुण्डी शनि शांति, शनि कृपा प्राप्ति यज्ञ का आयोजन किया गया. जन्म आरती दोपहर 12 बजे ढोल नगाड़े शंख ध्वनि के साथ प्रसिद्ध शनि उपासक राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर दादू महाराज के साथ शहर के प्रमुख साधु संतो की उपस्थिति में की जाएगी।

संध्या 6 बजे से मनोहारी फूल वाटिका, 56 भोग दर्शन प्रारंभ हो जायेंगे। इसके बाद शनि देव पालकी में भक्तो को दर्शन देने निकलेंगे। महाआरती रात्रि ठीक 8 बजे होगी तत्पश्चात सभी भक्तों को लिए प्रसादी रहेगी।

तीन दिवसीय संगीतमय श्री शनि कथा का भव्य आयोजन आगामी 7 जून से 9 जून 2024 शनि जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिदिन संध्या 6 से 8 बजे तक होने वाली इस  कथा में शनि देव की जन्म गाथा, चरित्र का वर्णन के साथ अनेकों भ्रांतियों का निवारण भी दादू महाराज द्वारा किया जाएगा।

माधव इंदौरी M. 9407040530

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next