एप डाउनलोड करें

indore news : मिलावटखोरों के खिलाफ इंदौर कलेक्टर ने मोबाईल वाट्सएप नं. 9406764084 जारी किया

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 09 Feb 2024 11:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर शहर मिलावट की राजधानी बनती जा रही हैं. हाल ही में हुई छापेमारी में यहां पर खाद्य पदार्थों में घातक केमिकल मिलाने की बात भी सामने आई थी.

इन सभी को देखते हुए अब कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक नया वाट्सअप मोबाईल नंबर 9406764084 जारी कर दिया है, इस हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर/एप में कोई भी नागरिक मिलावट संबंधी सूचनाएं दे सकते हैं. जिस पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई करेगी.

जिला समिति बैठक में फैसला

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि असुरक्षित तथा अमानक खाद्य पदार्थों का निर्माण और विक्रय करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी कायम किए जाएंगे. मिलावट से मुक्ति अभियान को गति देकर और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next