एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर जीपीओ में डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर एवं पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 12 Mar 2024 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

जीपीओ इंदौर में डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर एवं पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल म.प्र.परिमण्डल,भोपाल श्री विनीत माथुर तथा सुश्री प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र, इंदौर के करकमलों द्वारा किया गया। 

श्री माथुर द्वारा डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर एवं पार्सल पैकेजिंग यूनिट की उपयोगिता के बारे में बताया गया कि, आमजन को एक ही छत के नीचे कम मूल्य में पैकेजिंग की अच्छी सुविधा तथा देश-विदेश में भेजे जाने वाले पार्सल की बुकिंग हेतु परेशान नहीं होना होगा । अब से विशेष डेडिकेटेड पार्सल बुकिंग काउंटर पर बुकिंग के साथ ही सुलभ पैकिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही अपील भी की गई कि, आमजन इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ लेवें।

इस अवसर पर श्री पवन डालमिया, निदेशक डाक सेवाएं( मुख्यालय) म.प्र.परिमंडल, श्री शिवांसु कुमार, प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल एवं मोफसिल संभाग के अधिकारीगण, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next