एप डाउनलोड करें

Indore News : जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के नवनियुक्त कौंसिल सदस्यों ने ली सेवा निष्ठा की शपथ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 12 Mar 2024 12:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के फेडरेशन सेवन के नवनियुक्त कौंसिल सदस्यों की शपथ विधि समारोह ग्वालियर जिले के डाबरा स्थित जय शिव गार्डन पर विश्व उपाध्यक्ष एसपी चतुर्वेदी के मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्याम गोयल के विशेष आतिथ्य और फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र मंगल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस मौके पर विनोद गुप्ता, डॉ. जी. के. मल्होत्रा, गोविंद गोयल, रमणीकलाल सोनी, अनिल व्यास एवं इंदौर सहित विभिन्न जिलों से आए कौंसिल सदस्य भी मौजूद थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं जायंट्स प्रार्थना के बाद जायंट्स ग्रुप ऑफ डबरा के पदाधिकारी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।

कौंसिल सदस्यों के परिचय के बाद मुख्य अतिथि अनिल चतुर्वेदी ने उन्हें सेवा और निष्ठा की शपथ दिलाई और पदाधिकारी का आव्हान किया कि वह पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। सेंट्रल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्याम गोयल ने भी अपने संबोधन में कहा कि अच्छा व्यक्ति अच्छे परिवार,अच्छा परिवार अच्छे समाज और अच्छा समाज अच्छे राष्ट्र का निर्माण करता है, इसलिए सेवा की शुरुआत हमें स्वयं से करना चाहिए।

कौंसिल सदस्यों की बैठक को विनोद गुप्ता, डॉ. मल्होत्रा एवं गोविंद गोयल ने भी संबोधित किया। फेडरेशन अध्यक्ष नरेंद्र मंगल ने प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया, जो सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया। बैठक में यूनिट डायरेक्टर्स ने आगामी कॉन्फ्रेंस की  तिथि एवं स्थान की जानकारी भी दी। अतिथियों को ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन मानद सचिव राजीव शर्मा ने किया। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next