एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर में भीषण ठंड से लगातार दूसरे दिन भी कोल्ड वेव जारी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 14 Dec 2024 12:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मध्य प्रदेश के साथ इंदौर शहर में भी भीषण ठंड का असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यहां दो दिनों से शीत लहर के चलते देवस्थानों में खास इंतजाम किए गए। 

मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी का असर शुरू हो गया है। कंपकंपाने वाली ठंड का असर कई जिलों के साथ इंदौर शहर में भी देखने को मिल रहा है। इस भीषण ठंड में प्रसिद्ध देवस्थानों में भगवान को गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं। इस कड़ी में इंदौर स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी ऐसा किया गया है। इसके चलते मंदिर इन दिनों भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

भीषण ठंड के चलते भगवान गणेश जी को ऊनी वस्त्रों में विशेष स्वरूप में सजाया गया है। यहां भगवान गणेश के साथ देवी रिद्धि-सिद्धि को भी गर्म वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। भक्त इस अनोखे दृश्य को देखकर न केवल प्रसन्न हो रहे हैं, बल्कि इसे अपने जीवन की एक दुर्लभ अनुभूति मान रहे हैं।

मंदिर के पुजारी पंडित धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि यह परंपरा ठंड के मौसम में भगवान को सर्दी से बचाने के लिए शुरू की गई है। हर साल दिसंबर और जनवरी के महीने में खजराना गणेश को गर्म ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं। इन वस्त्रों को खासतौर पर भक्त तैयार करते हैं।

इस साल ठंड के प्रभाव को देखते हुए, ऊनी वस्त्रों का चयन किया गया है। इन्हें मंदिर के आसपास के श्रद्धालुओं ने विशेष रूप से तैयार करके भगवान को अर्पित किया है। पंडित भट्ट ने आगे कहा कि इन वस्त्रों को रात के समय भगवान गणेश जी को पहनाया जाता है और सुबह श्रृगांर से पहले उतार दिया जाता है। पुजारी ने बताया कि भगवान को ठंड से बचाने के लिए हर दिन अलग-अलग ऊनी वस्त्र पहनाए जा रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next