एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खुली

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 14 Dec 2024 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.  मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दान पेटियों की गिनती जारी है। इस दौरान करीब 41 दान पेटियों में भक्तों के दिए दान की गणना की जा रही है। पुजारी पंडित धर्मेंद्र भट्ट ने बताया कि अब तक कुल 78 लाख रुपए की गणना की गई है। इसमें सोने-चांदी के सिक्के, जूलरी और विदेशी मुद्रा भी मिली है। गुरुवार के दिन भी गणना की गई।

मंदिर में भगवान गणेश को श्रद्धालुओं ने रुपयों के साथ सोने और चांदी के आभूषण भी अर्पित किए हैं। मंदिर के पुजारियों ने जानकारी दी कि दान पेटियों से प्राप्त धनराशि की गिनती अभी कुछ दिनों तक और जारी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार दान राशि का आंकड़ा पिछले सालों की तुलना में कई गुना बढ़ सकता है।

मंदिर परिसर में कुल 43 दान पेटियां स्थापित की गई हैं। वहीं, गिनती का कार्य मंदिर प्रबंध समिति, बैंक के कर्मियों और नगर निगम के कर्मचारी मिलकर संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस निकली हुई राशि को पंजाब नेशनल बैंक के खाते में पुख्ता सुरक्षा के बीच जाकर जमा कराया गया। इन दान पेटियों की गिनती तीन से चार महीने में की जाती है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next